BSTC Kya hai in Hindi : Application Fee, Eligibility, Syllabus and Course Fee

BSTC Kya hai in Hindi : हम इस आर्टिकल में आपको बीएसटीसी क्या है (BSTC kya Hai in Hindi) इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं कि बीएसटीसी कोर्स का फीस कितना होता है और इस कोर्स को क्यों किया जाता है। इस कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता चाहिए होता है। इसके अलावा भी बहुत सी जानकारी हम इस आर्टिकल में आपको देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को आप पूरा अंत तक पढ़े।

BSTC Kya hai in Hindi : Application Fee, Eligibility, Syllabus and Course Fee

BSTC kya hai in Hindi :

तो चलिए समझते हैं कि बीएसटीसी क्या है तो बीएसटीसी का जो फुल फॉर्म होता है वह बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट (Basic School Teaching Certificate) होता है और यह बीएसटीसी कोर्स राजस्थान में बहुत पॉपुलर कोर्स है। यह कोर्स वह करते हैं जो गवर्नमेंट स्कूल में या तो प्राइवेट स्कूल में प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं। यह कोर्स 2 साल का होता है। बीटीएस कोर्स को Pre D.EI.Ed कोर्स भी कहा जाता है।

BSTC Course Fee :

BSTC कोर्स का फीस आपको 17,000/- से 18000/- रुपए देखने को मिलता है।

हमने तो आप को ऊपर बता दिया कि बीएसटीसी कोर्स क्या है लेकिन यह कोर्स करने के लिए आपके पास कुछ योग्यता होनी चाहिए तो उस योग्यता के बारे में हम जान लेते हैं।

BSTC के लिए क्या पात्रता चाहिए (BSTC Eligibilty) :

1) BSTC Qualification :-

  • बीएसटीसी कोर्स करने के लिए आपको 12वीं पास होना आवश्यक है और आप 12वीं पास किसी भी स्ट्रीम से हैं तो भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
  • 12वीं में काम से कम आपके 50% मार्क्स होना चाहिए और अगर आप किसी भी श्रेणी से है तो आपको कम से कम 45% मार्क्स चाहिए होता है 12वीं कक्षा में।

2) BSTC Age Limit :-

  • इस कोर्स को करने के लिए एज लिमिट भी देखी जाती है कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए और अधिक से अधिक 28 वर्ष होना चाहिए।

3) BSTC Entrance Exam :-

  • बीएसटीसी कोर्स करने के लिए आपको 12वीं कक्षा के बाद एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। Pre D.EI.Ed Entrance Exam.
  • जो एंट्रेंस एग्जाम हमने आपको बताया है उस एंट्रेंस एग्जाम को आप क्लियर करते हैं तो आपके मार्क्स के अनुसार आपको कॉलेज दिया जाता है और उसे कॉलेज से आप बीएसटीसी कोर्स करते हैं।

अब आप सभी के दिमाग में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि इस एंट्रेंस एग्जाम (Pre D.EI.Ed) का एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern) और सिलेबस (Syllabus) क्या होता है,तो चलिए जानते हैं।

Pre D.EI.Ed kya hai in Hindi :-

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा को राजस्थान प्री डी.एल.एड भी कहा जाता है। यह राजस्थान के विभिन्न सार्वजनिक और निजी शिक्षक शिक्षा संस्थानों में D.El.Ed, D.El.Ed में प्रवेश के लिए है। बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (बीएसटीसी) करने के लिए, आपको यह राज्य स्तरीय डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा देना होता है।

Pre D.El.Ed Highlight :

Conducting Body Vadhman Mahavir Open University Kota, Rajasthan
Exam Name Diploma in Elementary Education (Pre D.El.Ed) Entrance Examination
Level of Exam State – Level Exam
Mode of Exam Offline
Type of Questions MCQ
Exam Language English and Hindi
No. of Questions 200
Total Marks 600
Official Website https://predeledraj2024.in/

 

Pre D.El.Ed Exam Pattern :

D.EL.ED प्रवेश परीक्षा विभिन्न विषयों के लिए 4 भागों यानी ए, बी, सी और डी सहित 3 घंटे में कुल 600 अंकों के लिए आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों को इस राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझने की आवश्यकता है जो उम्मीदवारों को एक अच्छी अध्ययन योजना तैयार करने में मदद करेगा और अंततः बेहतर परिणाम लाएगा।

  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक हैं, अर्थात प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को +3 अंक दिए जाएंगे।
  • गलत या बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
  • डीएलएड परीक्षा में विभिन्न वर्गों से बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे।
  • सेक्शन डी(D) में अंग्रेजी, संस्कृत और हिंदी विषयों के लिए तीन उप-खंड होंगे। इसमें अंग्रेजी सभी के लिए अनिवार्य है, और अन्य दो पाठ्यक्रम पर आधारित हैं जिसके लिए उन्होंने चयन किया है।
Section Subjects No. of Questions Marks Duration
A Mental Ability (मानसिक योग्यता) 50 150 3 hours (180 minutes)
B Rajasthan General Knowledge (राजस्थान सामान्य ज्ञान) 50 150
C Teaching Aptitude

(शिक्षण योग्यता)

50 150
D
English
Sanskrit/Hindi
Total
20
30
200
60
90
600

 

Pre DELED Syllabus :

हमने आपको सभी सब्जेक्ट के सिलेबस नीचे दिए हैं चैप्टर वाइज आप देख सकते हैं और आप अपनी तैयारी को और बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं।

Pre DELED Syllabus for Mental Ability (मानसिक योग्यता)  –

  • समानता
  • भेदभाव
  • तर्कसम्मत
  • सोच संबंध
  • विश्लेषण

Pre DELED Syllabus for Rajasthan General Knowledge (राजस्थान सामान्य ज्ञान) :-

  • ऐतिहासिक पहलू
  • आर्थिक पहलू
  • भौगोलिक पहलू
  • कला, संस्कृति और साहित्य पहलू
  • सार्वजनिक जीवन, सामाजिक पहलू
  • पर्यटन पहलू
  • राजनीतिक पहलू

Pre DELED Syllabus for Teaching Aptitude (शिक्षण योग्यता)

  • शिक्षण सीखना
  • नेतृत्व गुणवत्ता
  • सामाजिक संवेदनशीलता
  • रचनात्मकता
  • संचार कौशल
  • पेशेवर रवैया
  • सतत और व्यापक मूल्यांकन

SSC CGL 2024 [Complete Study Material – English]

Pre DELED Syllabus for Hindi :-

  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • युग्म शब्द
  • वाक्य निर्माण
  • शब्दों एवं वाक्यों का शुद्धिकरण
  • मुहावरे और कहावतें
  • संज्ञा
  • समास
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय

Pre DELED Syllabus for Sanskrit –

  • चरित्र विचार
  • सामान्य ज्ञान
  • शब्द रचना
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • समास
  • लिंग
  • परकार
  • संज्ञा

Pre DELED Syllabus for English –

  • Comprehension
  • One Word Substitution
  • Proofreading
  • Narration
  • Sentence Completion
  • Prepositions
  • Conjunctions
  • Correction of Sentences
  • Types of Sentences
  • Tenses
  • Vocabulary
  • Synonym
  • Antonyms
  • Articles
  • Spelling Errors

 

 

FQA On BSTC Kya hai in Hindi :

1) क्या बीएसटीसी परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन है ?

Ans : नहीं, गलत या बिना प्रयास वाले प्रश्नों के लिए बीएसटीसी परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

2) D.EL.ED प्रवेश परीक्षा कितने मार्क्स का होता ?

Ans : Total 600 Marks का

3) मैं राजस्थान प्री डी.एल.ई. कैसे डाउनलोड कर सकता हूँ ? एड पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न ?

Ans : आप राजस्थान प्री डी.एल.ई का पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न www.bestssctestseries.in. से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं

4) क्या प्रत्येक उम्मीदवार को संस्कृत का पेपर हल करना होगा ?

Ans : केवल डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.)-संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए।

5) राजस्थान प्री डी.एल.ई. में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं? एड परीक्षा ?

Ans : कुल प्रश्नों की संख्या 200 होगी

To get updates of our new test series, you can join our social media platform. We have given you links to all our social media platforms.

Join Us :

Telegram

Whatsapp

Best Test Series For SSC CGL Tier 1

SSC MTS 21st July 2022 Shift-3 (English Section Previous Year Question with Solution) pdf

About Shiv Gupta

I m Shiv Gupta and was preparing for SSC exam since last 3 years. And I have given all the exams like SSC CGL, SSC JE, SSC CPO, SSC GD, SSC CHSL. And SSC CHSL 2021 exam tier 1 and tier 2 I cleared. I have started a blog related to SSC exam. If you are preparing for SSC exam then our blog will help you in SSC exam preparation.


Thank you

Leave a Comment